April 19, 2024
Tense kitne prakar ke hote hain

Tense कितने प्रकार के होते हैं ✅ | Tense in Hindi

Tense कितने प्रकार के होते हैं? इस लेख में हम टेंस के बारेमे जानेंगे. यदि आप इंग्लिश ग्रामर सिख रहे है तो टेंस को सीखना आपका सबसे पहला काम होगा. क्योकि टेंस सीखे बिना आप इंग्लिश ग्रामर को नहीं सिख पाएंगे. इस पोस्ट को खासकर उन विद्यार्थियो के लिए लिखा है जोकि टेंस सिखने में अपनी रूचि रखते है और आसानी से टेंस सीखना चाहते है.

यहाँ पर हम आपको, टेंस की परिभाषा (Definition of tense in Hindi), टेंस के प्रकार (Types of tense in Hindi) और टेंस के उदाहरण की जानकारी देंगे. टेंस सीखना आपके लिए बेहद जरुरी है. यदि आप सही से इंग्लिश बोलना और लिखना चाहते है तो आपको टेंस सीखना होगा. क्योकि टेंस ही एक ऐसा ज्ञान है जिससे आपको वाक्य में दी गयी क्रिया के समय की पहचान कराता है. अगर आप टेंस के प्रकार के बारेमे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट पूरा पढ़े ताकि आपको टेंस के बारेमे सभी जानकारी मिल सके जैसे की टेंस किसे कहते है, टेंस कितने प्रकार के होते हैं, इत्यादि.

Tense kitne prakar ke hote hain
Tense kitne prakar ke hote hain

तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले हम जानते है की टेंस किसे कहते है, टेंस की व्यख्या क्या है. फिर हम टेंस के भाग के बेरेमे जानेंगे और कुछ उदाहरण लेकर टेंस को समजने का प्रयास करेंगे. में उम्मीद करता हु की इस इस पोस्ट को पढने के बाद टेंस सिखने के लिए आपको किसी दुसरे पोस्ट को पढने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Table of Contents

Tense किसे कहते है – टेंस की परिभाषा

Tense को हिंदी में काल कहते है. अगर टेंस को आसान भाषा में समजे तो tense समय के साथ किसी कार्य का होने या फिर ना होने का बोध कराता है. हर कार्य का अपना एक time होता है. तो आप आप टेंस के जरिये यह जान सकते है की यह कार्य किस समय में किया गया है या फिर होने वाला है. तो यदि टेंस की पहचान होगी तो आप आसानी से किसी भी इंग्लिश वाक्य में स्थित टेंस के प्रकार को पहचान सकोगे.

टेंस सीखे बिना आप इंग्लिश ग्रामर को नहीं सिख पाएंगे, इस बात से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की टेंस का महत्त्व क्या हैं.

यह भी पढ़े: English grammar कैसे सीखे

चलिए अब हम टेंस के भेद यानी की काल कितने प्रकार के होते हैं, इस बारेमे जानते हैं.

Tense कितने प्रकार के होते हैं – Types of tense in Hindi

English grammar के अनुसार टेंस के कुल 3 प्रकार होते है. और आगे, इन सभी 3 प्रकार के 4-4 भाग होते है. तो कुल मिलाकर टेंस में 12 तरह के टेंस होते है. इन सभी टेंस की पूरी जानाकरी आपको इस लेख में मिल जाएगी.

  1. Present tense (वर्तमान काल)
  2. Past tense (भूत काल)
  3. Future tense (भविष्य काल)

जैसे की हम जानते है की समय के मुख्य तिन भाग होते है और कोई क्रिया यातो वर्तमान में हो सकती है, यातो भूतकाल में हो सकती है या फिर भविष्य काल में हो सकती है. तो इंग्लिश वाक्य में यदि आपको कार्य के समय को दर्शाना है, कार्य वर्तमान में हुआ है, भुतकाल में हुआ है या फिर भविष्य में होने वाला है तो इसके लिए आपको टेंस के प्रकार का ज्ञान होना चाहिए.

इससे पहले, निचे दिए गए tense chart को एक बार जरुर पढ़े और समजे. Tense chart in Hindi में आपको tense कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकरी chart के जरिये बताई गयी है.

Tense chart in Hindi

Tense chart 1
Tense chart in Hindi

इस टेंस चार्ट को आप डाउनलोड कर लीजिये और रोज़ इसे देखे और पढ़िए. निचे आपको सभी प्रकार के टेंस की जानकारी दी गयी है.

Present tense in Hindi

वर्तमान समय को दर्शाने के लिए प्रेजेंट टेंस का उपयोग किया जाता है. Present tense में verb (क्रिया) के वर्तमान रूप का उपयोग किया जाता है. यदि किसी वाक्य में प्रेजेंट टेंस मौजूद है तो उस वाक्य में जो क्रिया है वो वर्तमान में हो रही क्रिया है.

अब present tense के भी 4 प्रकार होते है जिसके बारेमे निचे बताया गया है.

Present tense कितने प्रकार के होते हैं – Types of present tense in Hindi

  1. Present Indefinite Tense
  2. Present Continuous Tense
  3. Present Perfect Tense
  4. Present Perfect Continuous Tense

ऊपर लिखे गए टेंस, प्रेजेंट टेंस के प्रकार है. अब हम इन सही प्रकार के टेंस बारेमे विशेष रूप से जानते है.

Present Indefinite Tense in Hindi

Present indefinite tense की पहचान: यदि वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते है, जैसे शब्द आते है तो वह वाक्य present indefinite tense में है. Present indefinite tense को simple present tense भी कहते है. तो यदि आगे से आपको कोई कहे की यह तो Simple present tense है तो आप समज जाईयेगा की यह present indefinite tense है.

अब जैसे की हम जानते है की कोई वाक्य Affirmative sentence (सकारात्मक वाक्य), Negative sentence (नकारात्मक वाक्य) या फिर Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) होगा. तो इन सभी प्रकार के वाक्य के लिए tense में टेंस को दर्शाने के लिए अलग-अलग नियम होते है. निचे आपको tense rules के बारेमे बताया गया है. यदि आपको किसी वाक्य में दर्शायी गयी सकारात्मक क्रिया को वर्तमान काल में दर्शाना है तो निचे दिए अगये रूल का उपयोग करे, नकारात्मक वाक्य और प्रश्नवाचक वाक्य के लिए भी नियम दिए गए है. सभी टेंस के प्रकार में यह नियम होते है और सभी के अलग-अलग होते है.

Present indefinite tense rules in Hindi

Affirmative sentence:

Subject (कर्ता) + v1 (क्रिया का पहला रूप) + Object + Other words (अन्य शब्द).

Negative sentence:

Subject + Do/Does + Not + v1 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Do/Does + Subject + v1 + Object + Other words?

आप जब भी वर्तमान काल में कोई वाक्य बनाये तो ऊपर दिए गए rules के अनुसार ही बनाये. यदि नकारात्मक वाक्य बना रहे है तो उसके नियम भी दिए गए है और यदि आप वाक्य में कुछ पूछना चाहते है तो तीसरे नंबर पर दिए गए sentence structure का पालन करे.

Present indefinite tense के उदाहरण

  • में रोज़ स्कूल जाता हु. – I go to school everyday.
  • आप दिल्ही नहीं जाते है. – You do not go to Delhi.
  • क्या तुम पढाई करते हो? – Do you study?

तो अब आपको present tense किसे कहते है, वर्त्तमान काल के प्रकार कितने होते है और present tense के examples, इसके बारेमे पता चल गया होगा.

तो चलिए अब हम Present continuous tense के बारेमे जानते है की Present continuous tense के प्रकार कितने है, Present continuous tense की परिभाषा.

Present continuous tense in Hindi

Present continuous tense की पहचान: यदि वाक्य के अंत में रही है, रहे हो, रहा है, जैसे शब्द आते है तो वह वाक्य Present continuous tense में होता है. ऐसे वाक्य इंग्लिश ग्रामर में बनाने के लिए आपको एक structure को follow करना होता है, जिसकी जानकारी निचे दी गयी है.

Present continuous tense rules in Hindi

Affirmative sentence:

Subject + am/is/are + v4 (Ex. Breaking, reading, etc.) + object + other words.

Negative sentence:

Subject + am/is/are + Not + v4 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Am/is/are + Subject + v4 + Object + Other words?

तो आप Present continuous tense को कुछ्ह इस प्रकार से दर्शा सकते है. चलिए अब हम Present continuous tense के examples के बारेमे जानते है.

Present continuous tense examples in Hindi

  • में आ रहा हु – I am coming.
  • तुम स्कूल नहीं जा रही हो. – You are not going to school.
  • क्या तुम मेरे घर आ रहे हो? – Are you coming to my house.

तो यह थे Present continuous tense के उदाहरण इंग्लिश और हिंदी में. चलिए अब हम Present perfect tense in Hindi के बारेमे आपको बताते है.

Present perfect tense in Hindi

Present perfect tense की पहचान: यदि वाक्य की क्रिया के अंत में आपको चुकी है, चूका है, ये है, या है जैसे शब्द देखने को मिलते है तो वह वाक्य Present perfect tense in Hindi को दर्शाता है.

Present perfect tense in Hindi rules:

Affirmative sentence:

Subject + have/has + v3 (Played, Broken, etc.) + Object + Other words.

Negative sentnce:

Subject + have/has + Not + v3 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Have/has + Subject + v3 + Object + Other words?

तो अब आपके मन में Present perfect tense से जुड़े कोई सवाल नहीं होंगे. चलिए अब Present perfect tense के उदाहरण देखते है.

Present perfect tense के उदाहरण

  • वह जा चूका है. – He has gone.
  • उसने पानी नहीं पिया है. – He has not drunk water.
  • क्या तुम खेलने आए हो? – Have you come to play?

तो यह थे present continuous tense के नियम और उदाहरण. चलिए अब बरी आती है यह जानने की की Present perfect continuous tense किसे कहते है और उसके उदाहरण क्या है.

Present perfect continuous tense in Hindi

Present perfect continuous tense की पहचान: जिस वाक्य के अंत में ती आ रही है, ता आ रहा है, रही है, रहा हु, जैसे शब्द आते है तो वह वाक्य present perfect continuous tense में लिखा गया है. जब भूतकाल में कोई क्रिया हो रही थी और अभी वर्तमान में भी वह क्रिया चालू है तब हम present perfect continuous tense का उपयोग करते है.

Present perfect continuous tense के नियम:

Affirmative sentence:

Subject + have/has + been + v4 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + have/has + not + been + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Have/has + Subject + been + Object + Other words?

Present perfect continuous tense के उदाहरण:

  • पिछले २ दिनों से बारिश हो रही है. – It has been raining since last 2 days.
  • वह कल से नहीं आ रहा है. – he has not been coming since yesterday
  • क्या आप पहले दिन से कोशिश कर रहे हैं? – Have you been trying since day one?

तो यह थे present perfect continuous tense के नियम व् examples. दोस्तों अभी तक हमने टेंस के प्रकार में से पहला प्रकार complete कर लिया है. अब हम Past tense और future tense के बारेमे जानने वाले है. तो चलिए इसके बारेमे विस्तार से जानते है.

Past tense in Hindi

किसी क्रिया का भूतकाल में होने या फिर ना होने को दर्शाने के लिए past tense का प्रयोग किया जाता है. यदि कोई क्रिया भूतकाल में घटित हुए हो तो उसे past tense का उपयोग करके लिखा और बोला जाता है.

अब past tense के भी 4 प्रकार होते है. जिसकी जानकरी निचे दी गयी है.

Past tense कितने प्रकार के होते हैं – Types of past tense in Hindi

Past tense के 4 प्रकार होते है.

  1. Past Indefinite Tense
  2. Past Continuous Tense
  3. Past Perfect Tense
  4. Past Perfect Continuous Tense

Past indefinite tense in Hindi

Past indefinite tense की पहचान: यदि वाक्य के अंत में ये थे, या थी, यी थी, ये, यी, की, जैसे शब्द आते है तो वह वाक्य Past indefinite tense में होता है. इस टेंस के भी कुछ नियम होते है.

Past indefinite tense rules in Hindi

Affirmative sentence:

Subject + v2 (Ex. Broke) + object + other words.

Negative sentence:

Subject + did + not + v1 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Did + Subject + v1 + Object + Other words?

तो आप Past indefinite tense को कुछ् इस प्रकार से दर्शा सकते है. चलिए अब हम Past indefinite tense के उदाहरन के बारेमे जानते है.

Past indefinite tense के उदाहरण

  • में खेलने गया था. – I went to play.
  • वो नहीं सोया था. – he did not sleep.
  • क्या तुम खेलने नहीं गए थे? – did not you go to play?

तो अब आपको Past indefinite tense मतलब की simple past tense के बारेमे पता चल गया होगा. अब हम Past continuous tense के बारेमे जानते है.

Past continuous tense in Hindi

Past continuous tense की पहचान: इस प्रकार के टेंस में वाक्य की क्रिया के अंत में रहा था, रहे थे, रही थी, जैसे Words आते है. जब कोई क्रिया past में, मतलब की भूतकाल में घटित हो रही थी तो उस समय को दर्शाने के लिए Past continuous tense का उपयोग करते है.

Past continuous tense के नियम

Affirmative sentence:

Subject + was/were + v4 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + was/were + Not + v4 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Was/were + Subject + v4 + Object + Other words?

तो यह Past continuous tense के रूल है. अब हम इसके examples देखते है.

Past continuous tense examples in Hindi

  • वह पढाई कर रहा था. – He was studying.
  • सब लोग गाना नहीं गा रहे थे. – Not everyone was singing the song.
  • क्या आप यात्रा कर रहे थे? – were you traveling?

ऊपर आपको पास्ट कंटीन्यूअस टेंस की पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

Past perfect tense in Hindi

Past perfect tense की पहचान: जब वाक्य के आखिर में चुके थे, चुकी थी, चूका था, गए थे, जैसे शब्द आते है तब वह वाक्य Past perfect tense में है ऐसा कहते है.

Past perfect tense rules in Hindi

Affirmative sentence:

Subject + had + v3 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + had + Not + v3 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Had + Subject + v3 + Object + Other words?

Past perfect tense के examples

  • वो आ चूका था. – He had come.
  • वे लोग नहीं गए थे. – Those people had not gone.
  • क्या तुम सो चुके थे? – Had you slept?

Past perfect continuous tense in Hindi

Past perfect continuous tense की पहचान: अगर वाक्य के अंत में ता रही थी, टी तहे थे, ता रहा था, जैसे शब्द आ रहे है और किसी समय के बारेमे बताया गया हो तो वह वाक्य Past perfect continuous tense में है. निचे इसके नियम बताये गए है.

Past perfect continuous tense के नियम

Affirmative sentence:

Subject + had + been+ v4 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + had + Not + been + v4 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Had + Subject + been + v4 + Object + Other words?

Past perfect tense के examples

  • में दो घंटो से सिखाता रहा था. – I had been teaching for two hours.
  • वे दस दिनों से नहीं जा रहे थे. – They had not been leaving for ten days.
  • क्या तुम एक घंटे से नहीं सो रहे थे? – Had you not been sleeping for an hour?

अब हम, future tense के बारेमे जानने वाले है. अभी तक हमने Present tense in Hindi और past tense in Hindi के बारेमे आपको बताया है.

Future tense in Hindi

अगर आपको ऐसे कोई क्रिया दर्शनी हो जो की भविष्य में होने वाली है, मतलब की भविष्य का बोध करना हो तो आप future tense का प्रयोग करेंगे. Future tense से भविष्य में किसी क्रिया को दर्शाया जाता है. Future tense कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकारी निचे दी गयी है.

Future tense के प्रकार – Types of future tense in Hindi

Future tense के 4 types होते है.

  1. Future indefinite tense
  2. Future continuous tense
  3. Future perfect tense
  4. Future perfect continuous tense

चलिए अब एक-एक करके इन सभी फ्यूचर टेंस के बारेमे आपको जानकारी देते है. आप सही से समजने का प्रयास करियेगा.

Future indefinite tense in Hindi

Future indefinite tense का परिचय: जब भविष्य में किस क्रिया के होने या फिर ना होने का बोध करना हो तो future indefinite tense का उपयोग होता है और future indefinite tense के वाक्य के अंत में गा, गी, गे, जैसे शब्द देखने मिलते है.

Future indefinite tense rules in Hindi

Affirmative sentence:

Subject + shell/will + v1 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + shell/will + Not + v1 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Shall/will + Subject + v1 + Object + Other words?

Future indefinite tense examples in Hindi

  • में टेंस सीखूंगा. – I will learn tense.
  • मैं खाना नहीं खाऊंगा. – I will not eat food.
  • क्या तुम मेरे घर आओगे? – will you come to my house?

Future continuous tense in Hindi

Future continuous tense का परिचय: किसी वाक्य के अंत में अगर रहा हूँगा, रहे होंगे, रही होंगी, जैसे शब्द आते है तो वह वाक्य future continuous tense में है. निचे इसके नियम दिए गये है.

Future continuous tense structure

Affirmative sentence:

Subject + shell/will + be + v4 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + shell/will + Not + be + v4 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Shall/will + Subject + be + v4 + Object + Other words?

Future continuous tense के उदाहरण

  • आप आ रहे होंगे. – You will be coming.
  • में क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँगा. – I will not be playing cricket.
  • क्या आप यात्रा पर जा रहे होंगे? – Will you be going on a trip?

Future perfect tense in Hindi

Future perfect tense का परिचय: जब किसी वाक्य के अंत में चूका होंगा, छुकी होंगी, या होंगी, ये होंगे, जैसे शब् आते है तो वह वाक्य future perfect tense में होता है.

Future perfect tense rules in Hindi

Affirmative sentence:

Subject + shell/will + have + v3 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + shell/will + Not + have + v3 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Shall/will + Subject + have + v3 + Object + Other words?

Future continuous tense examples in Hindi

  • वह खेल चुका होगा. – He will have played.
  • आप बाज़ार नहीं जा चुके होंगे. – You will not have gone to the market.
  • क्या आप वापस नहीं आ चुके होंगे? – Will you have not returned?

Future perfect continuous tense in Hindi

Future perfect continuous tense का परिचय: ऐसे वाक्यों के अंत में रहा होगी, रही होंगी जैसे शब्द और समय दिए गए होते है. निचे Future perfect continuous tense के नियम व् उदाहरण दिए गए है.

Future perfect continuous tense के नियम

Affirmative sentence:

Subject + shell/will + have + been + v4 + Object + Other words.

Negative sentence:

Subject + shell/will + Not + have + been + v4 + Object + Other words.

Interrogative sentence:

Shall/will + Subject + have + been + v4 + Object + Other words?

Future perfect continuous tense examples in Hindi

  • किशन 2 दिन से किताबें पढ़ रहा होगा. – Kishan will have been reading books for 2 days.
  • आप सोमवार से तैर नहीं रहे होंगे. – You will not have been swimming since Monday.
  • क्या आप एक सप्ताह से यात्रा कर रहे होंगे? – Will you have been traveling for a week?

तो अब आपको future tense in Hindi के बारेमे सारी जानकारी मिल चुकी होगी. हमने टेंस के भेद के बेरेमे विस्तार से चर्चा करी हैं. दोस्तों, अगर आप टेंस सीखना चाहते है तो आपको हमारी इस पोस्ट से काफी सहायता मिली होंगी. आपको हर रोज़ इसकी प्रैक्टिस करनी होगी. नए-नए वाक्य बनाने होंगे और उसमे अलग-अलग टेंस का प्रयोग करना होगा, तभी आप टेंस को अच्छे ससे समज और सिख पाएंगे.

तो अब आपको 12 काल कौनसे हैं और उनकी पहचान कैसे करते हैं, tense का structure क्या हैं, टेंस के नियमो का पालन करते हुए वाक्य कैसे बना सकते हैं, इन सभी के बारेमे अच्छे से समज में आ गया होगा. अब आप टेंस तो सिख गए हैं, अब बारी आती हैं ग्रामर के अन्य topics सिखने की, इसके लिए आप निचे दिए articles को जरुर पढ़े.

यह जरुर पढ़े:

टेंस से जुड़े सवाल और जवाब

कुछ विद्यार्थियो के मन में tense से जुड़े कुछ questions होते है, जिनमे से कुछ के बारेमे निचे बताया गया है.

English grammar में tense के प्रकार कितने है?

English grammar में टेंस के 3 प्रकार है. Present tense, past tense और future tense. और इन सभी टेंस के प्रकार के भी आगे 4-4 प्रकार होते है.

टेंस को हिंदी में क्या कहते है?

Tense को हिंदी में काल कहते है. इससे हमें किसी वाक्य में दिए गए समय, वाक्य में दी गयी क्रिया किस समय हुए है, हो रही है या फिर होने वाली है इसका बोध होता है.

Present tense को हिंदी में क्या कहते है?

Present tense को हिंदी में वर्तमान काल कहते है. जब हमें किसी क्रिया को वर्त्तमान समय में दर्शाना हो तब वर्तमान काल का उपयोग किया जाता है.

Past tense को हिंदी में क्या कहते है?

Past tense को हिंदी में भूतकाल कहते है. जब कोई क्रिया भूतकाल में हो चुकी हो, हो रही थी, तो उसे दर्शाने के लिए भूतकाल का उपयोग करते है.

Future tense को हिंदी में क्या कहते है?

Future tense को हिंदी में भविष्य काल कहते है. भविष में होने वाली क्रिया को दर्शाने के लिए भविष्य काल का use करते है.

Tense की पहचान कैसे करे?

किसी भी टेंस की पहचान उस वाक्य में दिए गए verb (क्रिया) के रूप, और tense के नियम से की जाती है. हिंदी में टेंस की पहचान वाक्य के अंत में दिए गए शब्दों से कर सकते है.

Other Grammar topics:

Conclusion:

दोस्तों टेंस कितने प्रकार के होते हैं (काल कितने प्रकार के होते हैं) इस विषय पर लिखी गयी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह समजाने का प्रयास किया है की टेंस किसे कहते है, टेंस के नियम क्या है, टेंस के प्रकार कौनसे है (Types of tense in Hindi), टेंस की परिभाषा मतलब की definition क्या है. इसके साथ-साथ हमने काल के प्रकारों की भी पूरी जानाकरी आपको दी है जैसे की present tense in Hindi, past tense in Hindi, future tense in Hindi और इन tense के examples और नियम के बारेमे में भी बताया है. यहाँ पर हमने टेंस की पहचान कैसे करते हैं मतलब की इंग्लिश में टेंस को कैसे पहचाने इसके बारेमे भी सिखा हैं.

यदि आपको यह article थोडासा भी मददरूप लगा हो तो इसे अपने साथी मित्रो के साथ भी जरुर share करियेगा. हमने आपको tense chart in Hindi के माध्यम से tense कितने प्रकार के होते है इसे आसानी से समजाने का भी प्रयास किया है. दोस्तों, इसी तरह, इंग्लिश ग्रामर के topics सिखने के लिए आप हमारे blog को आगे भी जरुर visit करियेगा. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *