April 25, 2024
Vachan kise kahate hain

वचन किसे कहते हैं | वचन की परिभाषा और उसके प्रकार उदाहरण सहित

वचन किसे कहते हैं? वचन के प्रकार कितने हैं और उसके उदाहरण. वचन को हिंदी व्याकरण का महत्वपूर्ण आधार भी कहा जाता हैं. तो यदि आप भी हिंदी व्याकरण के इस अति आवश्यक टॉपिक के बारेमे जानने के लिए उत्सुक हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा. इस लेख में हम आपको बताएँगे की, वचन किसे कहते हैं (Vachan in Hindi), वचन के भेद कितने होते हैं, वचन के उदाहरण क्या हैं और वचन परिवर्तन क्या हैं.

तो चलिए सबसे पहले वचन की व्याख्या से इस लेख की शुरुआत करते हैं, फिर हम उसके प्रकार के बारेमे सीखेंगे.

Vachan kise kahate hain
Vachan kise kahate hain

वचन किसे कहते हैं

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया या विशेषण के जिस रूप से हमें संख्या का बोध होता हैं उसे वचन कहते हैं. इससे हमें यह पता चलता हैं की कोई व्यक्ति या वस्तु एक हैं या एक से अधिक हैं.

सामान्य तौर पर हम वचन को कुछ कही जाने वाली बातो से समजते हैं, पर हिंदी व्याकरण में वचन का अर्थ “संख्या” से हैं. वचन संख्याबोधक हैं. इससे हमें संख्या के बारेमे पता चलता हैं.

जैसे की,

  • वह लड़का भाग रहा हैं. (इससे हमें यह पता चलता हैं की किसी एक लडके के बारेमे बात हो रही हैं)
  • वे लडके भाग रहे हैं. (इससे हमें यह बोध होता हैं की एक से ज्यादा लडके भाग रहे हैं)

तो कुल मिलाकर ऐसे शब्द जिनसे की हमें किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की संख्या कितनी हैं, इसके बारेमे जानने को मिलता हैं तो उसे ही हम वचन कहते हैं.

इन्हें भी पढ़े:

हमने वचन की परिभाषा और उसके अर्थ के बारेमे तो जान लिया. चलिए अब हम यह सिखते हैं की वचन के प्रकार कितने होते हैं.

वचन के प्रकार

हिंदी व्याकरण में वचन के 2 प्रकार हैं. आपको बता दे की संस्कृत भाषा में वचन के तिन भेद हैं, पर हिंदी में हम केवल दो ही भेद को शामिल करते हैं.

  1. एकवचन (Singular)
  2. बहुवचन (Plural)

एकवचन किसे कहते हैं

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से हमें किसी व्यक्ति, स्थान, पदार्थ या वस्तु के एक होने के बारेमे पता चलता हैं उसे एकवचन कहते हैं.

जैसे की, गाय, लड़का, खुरसी, लड़की, हाथी, शेर, किताब इत्यादि.

बहुवचन किसे कहते हैं

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से हमें किसी व्यक्ति, स्थान, पदार्थ या वस्तु के एक से अधिक होने के बारेमे पता चलता हैं उसे बहुवचन कहते हैं.

जैसे की, गाये, लडके, खुरसिया, शेरो, किताबे, जगहों, शालाए, इत्यादि.

अब आपको वचन के भेद के बारेमे ज्ञान हैं. वचन क्या हैं इसके साथ-साथ हमें यह भी जानना होगा की वचन परिवर्तन क्या हैं. तो चलिए सिखते हैं.

यह भी पढ़े:

वचन परिवर्तन किसे कहते हैं

जब हम किसी एक संख्या को एक से ज्यादा संख्या के रूप में व्यक्त करते हैं या उसे दिखाने का प्रयास करते हैं तो उसे वचन परिवर्तन कहते हैं.

जैसे की, मान लो की कोई ऐसा शब्द हैं जिसे हमें यह पता चलता हैं की वह एकवचन हैं पर अगर हम उसे बहुवचन के रूप में व्यक्त करेंगे तो हमने वचन परिवर्तन करा हैं, ऐसा माना जाएगा.

हम किसी विकारी शब्द का वचन परिवर्तन उस शब्द के साथ प्रयुक्त होने वाली कारक विभक्ति के आधार पर करते हैं. जब हम वाक्य में किसी शब्द का उपयोग करते हैं तो या तो वह कारक विभक्ति के साथ आयेगा या फिर बिना कारक विभक्ति के.

जैसे की,

  • हाथी बड़ा प्राणी होता हैं.
  • हाथी बड़े प्राणी होते हैं.

पहले वाक्य में हमने हाथी को एकवचन के रूप में लिया हैं जबकि दुसरे वाक्य में हमने हाथी को बहुवचन के रूप में लिया हैं. पहले वाक्य में जो संज्ञा शब्द “हाथी” हैं वो बिना किसी विभक्ति के वाक्य में हैं, अत: उस वाक्य में हाथी एकवचन हैं. अगर हम दुसरे वाक्य की बात करे तो वहा पर हाथी कारक विभक्ति चिन्ह के साथ आया हुआ हैं, अत: दुसरे वाक्य में हाथी बहुवचन हैं.

Also read:

एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते हैं

यदि आप एकवचन शब्दों को बहुवचन में बदलना चाहते हैं तो उसके कुछ नियम हैं जिनका उपयोग करके आप एकवचन को बहुवचन में बदल सकते हैं. अगर आपको कोई नियम याद नहीं हैं, उसके बारेमे पता नहीं हैं, तब भी आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकोगे क्योकि हम बचपन से हिंदी भाषा को जानते हैं और उसका उपयोग करते आ रहे हैं. तो हमें फटाक से अंदाजा आ ही जाता हैं.

1. आकारांत पुल्लिंग शब्दों में “आ” की जगह “ऐ” लगाने से एकवचन शब्द बहुवचन शब्द बन जाते हैं.

  • लड़का = लडके
  • बेटा = बेटे
  • घोडा = घोड़े
  • डब्बा = डब्बे
  • गाना = गाने
  • चूहा = चूहे

2. आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में “अ” की जगह “ऐ” लगाने से एकवचन शब्द बहुवचन शब्द बन जाता हैं.

  • किताब = किताबे
  • सड़क = सड़के
  • जगह = जगहे

3. आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में “आ” की जगह “एँ” लगाने से एकवचन शब्द बहुवचन शब्द बन जाता हैं.

  • बाला = बालाएँ
  • माता = माताएँ
  • कथा = कथाएँ

4. इकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में “इ” या “ई” की जगह “इयाँ” लिखने से एकवचन का रूपांतर बहुवचन में हो जाता हैं.

  • लड़की = लड़कीयाँ
  • नदी = नदीयाँ
  • सूरी = सूरीयाँ

5. एकवचन शब्दों में गण, समूह, वर्ग जैसे शब्द लगाने से वे बहुवचन बन जानते हैं.

  • मानव = मानावगण
  • शब्द = शब्दसमूह
  • जाती = जातिवर्ग
  • नेता = नेतागण

6. जब हम एक ही शब्द का उपयोग वाक्य में एक साथ दो बार करते हैं, तो वह एकवचन शब्द बहुवचन बन जाता हैं.

  • देश = देश-देश
  • भाई = भाई-भाई
  • जान = जान-जान

इसी तरह कुछ और नियम हैं और ऐसे अनगिनत शब्द हैं जिसे आप एकवचन से बहुवचन में बदल सकते हैं. कुछ ऐसे शब्द हैं जोकि उसमे बिना किसी तरह के बदलाव करके एकवचन शब्दों को बहुवचन में बदल सकते हैं. तो यह थे कुछ एकवचन शब्दों को बहुवचन शब्दों में बदलने के नियम.

ऐसे कोनसे शब्द हैं जो एकवचन भी है और बहुवचन भी हैं?

  • हाथी = हाथी
  • राजा = राजा
  • अनाज = अनाज
  • मामा = मामा
  • प्यार = प्यार
  • कुल = कुल

तो हमने अभी तक बहोत सारे एकवचन और बहुवचन के उदाहरण के बारेमे आपको बताया हैं. चलिए अब जानते हैं की वाक्य में वचन को कैसे पहचाने.

वचन की पहचान कैसे करे

जब हम आदरपूर्वक, सम्मान के साथ किसी से बात करते हैं, या किसी के बारेमे बताते हैं तो हमेशा बहुवचन शब्दों का प्रयोग करते हैं.

  • हम राजा का सम्मान करते हैं.
  • गुरूजी सदेव पूजनीय हैं.
  • राजा हरिश्चंद्र एक महान राजा थे.
  • महाराणा प्रताप शूरवीर थे.

जो शब्द संबंध दर्शाते हैं वे हमेशा एकसमान ही रहते हैं.

  • मामा
  • मौसी
  • फई
  • भाई
  • चाचा
  • चाची

हम कभी कबार “में” की जगह “हम” का प्रयोग करते हैं. कुछ स्थानों या क्षेत्रो में यह आम बात हैं. जब हम बड़प्पन दिखाते हैं तब हम ऐसा करते हैं.

  • हम बहोत खुश हैं.
  • आज हम खाना नहीं खायेंगे.
  • हमें बहोत नींद आ रही हैं.

तो कुछ इस तरह आप एकवचन और बहुवचन का प्रयोग कर सकते हैं. Vachan in Hindi के बारेमे लिखा गया यह लेख पढ़कर आप वचन की परिभाषा, वचन के उदाहरण, वचन के कितने प्रकार होते हैं, हिंदी वाक्य में वचन की पहचान कैसे करते हैं, एकवचन और बहुवचन की व्यख्या उदाहरण सहित सिख गए होंगे.

जरुर पढ़े:

वचन के बारेमे कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

वचन की परिभाषा क्या हैं?

जिन संज्ञा शब्दों से हमें वाक्य में किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या के बारेमे पता चलता हैं, उसे वचन कहते हैं.

वचन के कितने भेद होते हैं?

वचन के दो भेद होते हैं. एकवचन और बहुवचन.

नारी एकवचन हैं की बहुवचन?

नारी शब्द एकवचन शब्द हैं.

किताब का बहुवचन क्या होता हैं?

किताब का बहुवचन किताबे होता हैं.

गाय का वचन क्या होगा?

गाय एकवचन शब्द हैं.

Conclusion:

तो यहाँ पर हमने आपको वचन किसे कहते हैं और उसके प्रकार कितने होते हैं उदाहरण सहित, इसके बारेमे सिखाया हैं. साथ में हमने वचन परिवर्तन क्या हैं और यह कैसे किया जाता हैं इसके बारेमे भी बताया हैं. एकवचन और बहुवचन क्या हैं, इनके Examples और परिभाषा भी सीखी.

अगर अभी भी आपको Vachan in Hindi के बारेमे कोई सवाल हैं तो आप निचे comment करके हमें बताये. हिंदी व्याकरण से जुड़े ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे blog को visit कर सकते हैं. यहाँ पर आपको हिंदी व्याकरण को आसानी से सिखाया जाता हैं. मिलते हैं एक नए लेख के साथ, जल्द ही. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *